रविवार, 26 अप्रैल 2020

सोशल मीडिया पर ही हुए सोशल प्रोग्राम....... कोरोना पर स्लोगन गीत कविता चित्रकला का आयोजन....


हरदा । परशुरामजी के प्रकटोत्सव दिवस पर बाबीसा ब्राह्मण समाज शाखा हरदा द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर सोशल मीडिया पर ही सोशल प्रोग्राम आनलाईन आयोजित किये गये।लाॅकडाऊन के कारण मंदिर बंद होने तथा अन्य कार्यक्रम प्रतिबंधित है।समाज के द्वारा कोरोना पर स्लोगन गीत कविता चित्रकला रंगोली फैंसी ड्रेस संस्मरण आदि सभी प्रतियोगिता के कार्यक्रम घर पर ही रहकर सामाजिक ग्रुप पर आयोजित किये गये।बच्चो और मातृशक्तिगण ने उक्त आयोजन मे उत्साहित होकर सहभागिता की।रंगोली,फैसी ड्रेस,चित्रकला, स्लोगन गीत कविता जीवन संस्मरण आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कोरोना पर परशुरामजी द्वारा मास्क और सेनेटाइजर का मूल्य दर्शाया।भारत माता के रूप मे भी कोरोना बताया। भगवान गणेश की पेटिंग मे कर्मवीर योद्धाओ का बेहतरीन चित्रण किया गया। आयोजन की फोटो और वीडियो सोशल ग्रुप पर प्रेषित की गई।शाम को घर के बाहर दीप जलाकर अलग अलग घर पर रूचिकर 56 व्यंजन बनाकर भगवान परशुराम जी को नैवेद्य लगाया तथा पूजा आरती की।घर पर रहकर इस तरह के सामूहिक कार्यक्रम की सभी शाखाओ ने प्रशंसा की है।आज की परिस्थिति मे सोशल ग्रुप की सार्थकता और सकारात्मक उपयोग की पहल अनुकरणीय रही है।सभी प्रतिभागियो को आगामी कार्यक्रम मे पारितोषिक और प्रमाणपत्र वितरित किए जायेगे। प्रतिभागी बच्चो के नाम :- स्वीकृति पांडे,अनुभव जोशी,अनुम जोशी,प्रविधा शुक्ला,संस्कार व्यास,प्रखर शुक्ला,अविशी पांडे,चिन्मय पांडे,श्रेयांश पंडित,वंशिका पंडित,आशी व्यास,श्रेया डाले,अवनी शर्मा,पलाश दुबे अर्चित शुक्ला,संचित पांडे तुषार डाले,अमिशी शर्मा दिव्या शुक्ला,अंशुल पांडे पूर्वी शुक्ला,मानसी शुक्ला तरूष डाले,चंचल उपाध्याय स्वस्ति डाले,,,,,,:- 
सीमा दुबे;मुकेश शुक्ला अमित शर्मा,संध्या पांडे शैलेन्द्र जोशी,दक्षा व्यास शाम 7.30 बजे जो 56 भोग बना है उसका नैवेद्य भगवान परशुराम को लगाया जायेगा तथा दीप प्रज्वलित किये जायेगा उपरोक्त जानकारी अध्यक्ष गोपाल शुक्ला 
महामंत्री शैलेन्द्र जोशी व्दारा दी गई है 
   हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...