शुक्रवार, 22 मई 2020

बुरहानपुर में लाॅक डाऊन में बच्चे को जन्म दिया यूपी की माता ने नाम रखा लाॅक डाऊन यादव, जिला प्रशासन ने माता पिता के साथ सकुशल किया रवाना


बुरहानपुर (मेहलकाअंसारी)- उत्तरप्रदेश के अंबेडकर नगर निवासी यादव परिवार जो कि शासन द्वारा चलाई जा रही विशेष टेªन से अपने गंतत्य की ओर जाने के लिये मुंबई से निकले थे। प्रकृति एवं समय ने जो तय किया हैं वही होना निश्चित होता हैं अर्थात हम बुरहानपुर के नये मेहमान लॉकडाउन यादव की बात कर रहे हैं। उत्तरप्रदेश के रहने वाले प्रवासी परिवार की गर्भवती महिला श्रीमती रीता यादव विशेष टेªन के माध्यम से अपने पति एवं अपने पड़ोसी महिला के साथ सफर कर रही थी। अचानक दर्द होने पर उन्होंने रेलवे जवानों को सूचना दी एवं रेलवे द्वारा जिला प्रशासन के सामने मामले को लाया गया।



जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशन में प्रसूता को जिला अस्पताल में पहुªँचा कर उपचार दिया गया जहां लॉकडाउन यादव बुरहानपुर के नये मेहमान के रूप में जन्में जो कि स्वस्थ हैं। जैसा कि सर्वविदित् हैं कि ‘‘अतिथि देवों भव‘‘ को सिद्ध करते हुये प्रवासी परिवार की मंशानुसार जिला प्रशासन द्वारा उन्हें वाहन की व्यवस्था कर, बच्चे के लिये कपड़े, भोजन, पेय पदार्थ तथा सहायता राशि के रूप में जिला कलेक्टर ने 5 हजार नगद राशि प्रदान की एवं जिला प्रशासन ने बच्चे के आगामी भविष्य एवं जीवन के लिये शुभकामनायें देते हुये अपने गंतव्य की ओर रवाना किया। श्रीमती रीता यादव ने जिला प्रशासन, स्वास्थ विभाग, रेलवे विभाग, मिडिया एवं समस्त बुरहानपुरवासियों को तह दिल से धन्यवाद् दिया, कि इस विकट परिस्थिति में आप सभी के द्वारा जो सहयोग प्रदान किया गया हैं यह अनुभव मेरे लिये अविस्मरणीय रहेगें। मैं एवं मेरा पूरा परिवार मध्यप्रदेश सरकार के आभारी रहेंगे जिन्होंने हम जैसे प्रवासी परिवारों के लिए विशेष टेªनें एवं सुविधा मुहिया कराई हैं, आज मेरे चेहरे की खुशी का श्रेय मध्यप्रदेश सरकार को समर्पित हैं।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...