शुक्रवार, 22 मई 2020

सुखद खबर- बुरहानपुर जिले में कोविड केयर सेंटर से आज 16 मरीज घर को लौटें


- बुरहानपुर(मेहलका अंसारी ) जिला निरंतर कोरोना से लड़ रहा है जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के निरंतर प्रयासो से कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होकर आज जिले में 16 मरीजों की घर वापसी की जा रही हैं इनका उपचार अत्याधुनिक सेवाओं से युक्त कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा हैं। डॉ. प्रतीक नवलखे ने बताया की आज जो मरीज डिस्चार्ज किये जा रहे हैं इन्होंने, दिये गये उपचार एवं निर्देशो का पूर्ण पालन किया हैं जिसके कारण आज यह कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर अपने घर वापसी कर रहे हैं। सभी ने स्वस्थ होने पर बुरहानपुरवासियों को अपने संदेश में कहा कि आप सभी घबराये नहीं, यदि किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं है तो आगे आकर बताये तथा अपनी जांच अवश्य कराये। सभी ने कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन तथा जिला प्रशासन की निगरानी और मार्गदर्शन में तथा स्वास्थ्य स्टॉफ के निस्वार्थ सेवा भाव के चलते सेंटर में उचित समय पर सटीक इलाज किया जा रहा है। सभी ने स्वास्थ्य स्टॉफ एवं पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया इस दौरान अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर, सीएमएचओ डॉ.एम.पी.गर्ग, डॉ. प्रती क नवलखे, सहित स्वास्थ्य विभाग ने सभी को सम्मान के साथ अपने-अपने घर की ओर रवाना किया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...