सोमवार, 11 मई 2020

ग्रामीण कृषक पास के लिए हो रहे हैं परेशान - श्रीमती अर्चना चिटनीस पूर्व कैबिनेट मंत्री


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी कृषकों की ताकतवर आवाज बन कर जी जान के साथ उनके अधिकार के लिए शासन,प्रशासन से लड़ रही हैं। कृषक के पीछे एक ताकतवर आवाज होने के बावजूद भी कृषक त्रस्त एवं परेशान हैं । श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी द्वारा किसानों की आवाज बुलंद करने के परिणाम स्वरूप नवागत कलेक्टर ने लाक डॉउन एवं कर्फ्यू के कारण परेशान हो रहे ग्रामीण कृषक बंधुओं के लिए पास जारी करने का निर्णय लिया था और इसके लिए एक आदेश पारित कर कलेक्टर बुरहानपुर ने तीन अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किए गए थे। कृषकों से मोबाइल नंबर व्हाट्सएप के माध्यम से आवेदन पत्र देने का कहा गया था। ग्राम घनश्यामपुरा के कृषक मोहम्मद गुलाम अली ने बताया कि उन्होंने कलेक्टर बुरहानपुर के आदेश के पालन में अपना आवेदन पत्र व्हाट्सएप के जरिए संबंधित अधिकारियों को भेजा था किंतु उसका आज दिन तक कोई निराकरण नहीं किया गया। कलेक्टर बुरहानपुर के हेल्पलाइन नंबर 07325-2420 42 पर कॉल लगाने के उपरांत भी एवं एसडीएम कार्यालय बुरहानपुर के चक्कर लगाने के उपरांत भी कोई भी अधिकारी या बाबू उक्त कृषक मोहम्मद अली गुलाम अली( मोबाइल नंबर 8889893120) को कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे रहा है कि आखिर उसे पास क्यों नहीं जारी किया जा रहा है। यदि पास बनाने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो अधिकारी या बाबू को उक्त कृषक को संतुष्ट करना अधिकारी या बाबू की नैतिक जिम्मेदारी है। जिले के कृषक,जिनके पीछे पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी का हाथ है उसके बावजूद भी किसान त्रस्त एवं परेशान हैं। जीरो ग्राउंड पर किसान अत्यंत परेशान है। किसानों का कोई पुरसाने हाल नहीं है।  क्या नवागत कलेक्टर  इस ओर ध्यान देकर कृषकों की परेशानियों का समाधान करेंगे?


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...