रविवार, 17 मई 2020

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कंटेनमेंट एरिया का किया भ्रमण


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) वर्तमान समय में बुरहानपुर जिला कोरोना से अछूता नहीं रहा है जिसकी रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण प्रयास किया जा रहा है आज 17 मई 2020 को बुरहानपुर कलेक्टर एवं दंडाधिकारी श्री प्रवीण सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री भगवत सिंह विरदे ने जिले के कंटेनमेंट एरिया का भ्रमण किया ।
भ्रमण के दौरान उन्होंने संबंधित क्षेत्र में राशन, दवाइयां मेडिकल सुविधाएं , साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारी को उपरोक्त कार्य हेतु निर्देशित किया। इस दौरान रास्तीपुरा कंटेनमेंट एरिया में लगभग 300 परिवारों के लिए के त्रिकूट काढ़ा आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया गया। जिले में सैनिटाइजर का छिड़काव करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए। इस दौरान नगर निगम  आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह  ने समस्त बुरहानपुर वासियों से पुनः अपील की हैं, कि आप घर में ही रहे, आपस में सोशल डिस्टेंस का पालन करें, सैनेटाइजर लगातार इस्तेमाल करते रहे , अपने हाथो को हमेशा साफ रखें। जिला प्रशासन आपसे सहयोग की अपेक्षा करता है लड़ेगा बुरहानपुर, जीतेगा बुरहानपुर।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...