मंगलवार, 26 मई 2020

कोरोना के खिलाफ लड़ी शब्दों से जंग ,सतत दो माह चली ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय काव्यगोष्ठी

 


हरदा । सोशल मिडिया पर बने व्हाट्सप समूह "काव्यप्रेमियों की महफ़िल" द्वारा 23 मार्च से सतत दो महीने अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें देश-विदेश के कवियों ने भाग लेकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपने शब्दों से प्रहार किया । समूह के संस्थापक कैलाश सिंघल के कुशल संयोजन में चली काव्यगोष्ठी में कोरोना से जंग लड़ने हेतु अप्रतिम प्रस्तुतियां साहित्यकारों द्वारा दी गईं ।साहित्यकारों का उत्साह देखते ही बनता था । प्रतिदिन लगभग 20 कवि कवियित्री द्वारा अपना काव्य पाठ ऑडियो या वीडियो के माध्यम से किया गया। समूह संचालक मंडल के सदस्य जयकृष्ण चांडक हरदा ने बताया कि इस गोष्ठी में श्री एस एन गोयल सी.ए. इंदौर, हेमन्त बोर्डिया धामनोद, जयकृष्ण चांडक हरदा, डॉ.रविन्द्र बंसल उज्जैन, शीतल खण्डेलवाल सी.ए. इंदौर, नमिता राकेश दिल्ली,  सन्ध्या राय चौधरी इन्दौर,  रश्मि शर्मा 'इंदु' जयपुर, रमा टेकोम बालाघाट, वन्दना दुबे धार,सुषमा दुबे इंदौर, गोपाल अग्रवाल महू, मधु सर्राफ धामनोद, विजय शर्मा खलघाट, नवीन नाहर देवास, शैलेन्द्र दवे धामनोद.,प्रमोद सनाढ्य नाथद्वारा, सूर्य प्रकाश दीक्षित राजसमन्द,  पुरषोत्तम शाकद्वीपी उदयपुर , गुरिन्दर गिल मलेशिया, अपर्णा तिवारी , मोना ठाकुर इन्दौर, जितेंद्र राज इंदौर, हेमलता शर्मा भोली बैन इंदौर, कपिल दुबे हरदा, रश्मि चौधरी इंदौर, वर्षा कोष्ठा मुंबई, डॉ.प्रखर  फर्रूखाबाद, , राम शर्मा 'परिंदा' मनावर, ज्योति विश्वकर्मा सागर, नीलम मलकानिया दिल्ली आदि रचनाकार अपनी काव्य रचनाएं प्रस्तुत करते ही हैं, साथ ही प्रतिदिन मुख्य अतिथि के रूप में हिन्दी काव्य मंचों के जाने माने प्रसिद्ध कवियों ने पधारकर अपनी रचनाओं से आनंदित कर समूह के मित्रों का उत्साहवर्धन  एवं मार्गदर्शन किया।  डॉ सीता सागरजी लखनऊ, डॉ विष्णु सक्सेनाजी अलीगढ़, डॉ अनु सपनजी भोपाल, श्री अशोकजी भाटी,श्री रमेशजी शर्मा चित्तौड़गढ़, डॉ कीर्ति कालेजी दिल्ली श्री मदन मोहन जी समर ने ऑनलाइन आयोजित काव्य गोष्ठी की प्रशंसा कर अपनी प्रतिनिधि रचनाओं से सभी काव्यप्रेमियों को काव्य रस का पान करवाया गया । दो महीने चली इस काव्यगोष्ठी का समापन 23 मई 2020 को कवि अनेक आवाज एक कार्यक्रम के द्वारा बहुत ही मधुर,अप्रतिम तरीके से किया गया । प्रसिद्ध कवियों की लोकप्रिय रचनाओ का पाठ कैलाश सिंघल जी द्वारा सृजनकार के ही लहजे में प्रस्तुत कर महफ़िल में काव्यसुधा,स्वर लहरियों की गूंज,और आनन्द वर्षण के द्वारा अविस्मरणीय समापन रहा । काव्यगोष्ठी का संचालन रागिनी स्वर्णकर शर्मा इंदौर द्वारा एवम कैलाश सिंघल धामनोद द्वारा किया गया । संयोजक हेमन्त बोर्डिया ने सभी का आभार अभिव्यक्त किया । हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...