रविवार, 31 मई 2020

कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल फीस माफ करने का निर्णय...... सरकार भी करें अनुशरण .....देश की आर्थिक स्थिति खराब...


 बुरहानपुर । देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में संचालित एक अशासकीय स्कूल में अध्ययनरत बच्चों की फीस माफ करने का निर्णय लिया है प्राप्त जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं अल हबीबी स्कूल मदरसे के अध्यक्ष प्रोफेसर सेय्यद इमादुद्दीन ने घोषणा करते हुए अल हबीबी इंग्लिश स्कूल तथा गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल की सभी पढ़ाई में अध्यनरत बच्चों की फीस नहीं लेने का निर्णय लिया है जानकारी देते हुए अल हबीबी स्कूल समिति अध्यक्ष प्रोफेसर सैय्यद इमादुद्दीन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते देश भर में जारी डाउन के दौरान आमजन की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है जिसके चलते संस्था ने निर्णय लिया है कि बच्चों से पढ़ाई का शुल्क नहीं दिया जाए स्कूल फीस माफ करने की घोषणा से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । बुरहानपुर जिले के जिम्मेदार अधिकारियों सही आमजन ने उपरोक्त निर्णय की सराहना की है साथ ही विश्व मानवाधिकार परिषद मध्यप्रदेश ने मध्यप्रदेश सरकार सहित देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि उपरोक्त निर्णय का अनुशरण किया जाये । हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...