बुधवार, 20 मई 2020

क्षेत्रीय विधायक ने कलेक्टर बुरहानपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा कर कंटेंटमेंट क्षेत्र को छोड़कर छूट देने का आग्रह किया


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने आज दोपहर कलेक्टर बुरहानपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर बुरहानपुर के ग्रामीण क्षेत्र, कृषि क्षेत्र, पावर लूम बुनकर को और कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर सभी एरिया में थोड़ी छूट देने का आग्रह किया है, ताकि हमारे क्षेत्र के मजदूर वर्ग और बुनकर वर्ग की कुछ आमदनी हो सके और आने वाला ईद का त्यौहार अपने घरों में रहकर मना सके । बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने कहा कि यह सभी चीजें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर को ध्यान में रखते हुए की जाए और इसी के साथ विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने पुरे जिले का 3 महिने का बिजली बिल माफ करने का भी आग्रह किया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...