शनिवार, 9 मई 2020

लॉकडाउन मे नपाध्यक्ष का जन्मदिन गौ सेवा कर एवं नगर के गरीब परिवारों की भोजन कर मनाया गया 



हरदा । नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सर्वप्रथम हरदा नगर की मगरदा रोड स्थित गौशाला पहुंचकर, गौ सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया । मगरदा वार्ड क्रमांक 31 के वार्ड वासियों द्वारा वहां उपस्थित होकर अपने प्रिय नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि कोरोनावायरस महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा उनके प्रति प्रेम समर्पित करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई। जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह को देखते हुए नपा अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा आग्रह किया कि  सावधानी रखें सुरक्षित रहे। नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा गौशाला के पश्चात हरदा नगर के वार्ड क्रमांक 17 में लाला लाजपत राय वार्ड स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को अपने हाथों से भोजन परोस कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। वृद्धाश्रम में सार्थक सेवा समिति द्वारा नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन का जन्मदिन तिलक लगाकर मनाया गया। नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा वार्ड क्रमांक 35 वीर सावरकर वार्ड स्थित प्रसिद्ध कालू बाबा के स्थान पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं वार्ड क्रमांक 35 के वार्ड वासियों द्वारा नपा अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के वार्ड आगमन पर उनका पुष्पा हाल से स्वागत करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई । नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा तत्पश्चात हरदा नगर पालिका द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल अंतोदय रसोई में पहुँचे जहां निर्णय शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा पुष्प हार से नपाध्यक्ष का स्वागत किया गया नपाध्यक्ष द्वारा पंडित दीनदयाल अंतोदय रसोई में आने वाले गरीब नागरिकों को भोजन के पैकेट देकर इस कोरोना वायरस के कारण लाख डाउन में उनकी सहायता की गई । नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि हरदा नगर के सभी दानदाताओं के सहयोग से जो अनाज एवं सहायता राशि पंडित दीनदयाल अंत्योदय रसोई में निर्णय शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के नेतृत्व में प्राप्त हो रही है।  उससे हरदा नगर के गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों की भोजन व्यवस्था में खर्च किया जा रहा है । पंडित दीनदयाल अंतोदय रसोई से भोजन के पैकेट तैयार कर एवं राशन की किट तैयार कर उनके घरों तक पहुंचाई जा रही हैं। यह सब हरदा नगर की जनता के सहयोग से ही संभव हो पाया है ।  वह नगर पालिका द्वारा दिए गए उक्त मोबाइल नंबरों पर जानकारी देकर अपना नाम दर्ज कराएं उक्त व्यापारियों को अपना नाम दर्ज कराने हेतु परिवार की समग्र आईडी अनिवार्य रहेगी साथ ही व्यक्ति का आधार कार्ड वोटर आईडी होना अनिवार्य होगा। नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि उक्त सभी व्यापारी अपना नाम दर्ज कराने के लिए उक्त फोन नंबरों पर प्रातः 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक ही संपर्क कर सकेंगे।  सभी आवश्यक जांच के उपरांत संबंधित व्यक्ति को निर्णय शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वह अपने जीवन यापन सुगम बना सके। नपा अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के जन्मदिन के अवसर पर उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, नपा प्रवक्ता लोकेश राव मराठा, बलराम काले, सुरेंद्र तोमर, सचिन सिंघई, ओमप्रकाश मोरछले, कुँवरसिंह सानिया, दीपक सोनी, अनूप जैन , दिनेश शर्मा , प्रशांत शर्मा , ज्ञानेश चौबे, उमेश चोलकर, राहुल गुर्जर, विवेक बादर,  दीपक नेमा, लक्ष्मी नारायण पटेल, मकसूद अहमद , शहजाद मलिक , शफी न्याजी , गोविंद गीते , श्रीमती यशोदा बाई गीते, शेखर रघुवंशी, धीरज यादव, नरेंद्र पटेल तिवारी, गरीबदास काका, सहित अन्य कार्यकर्ता पार्षद साथी एवं नगर के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...