रविवार, 3 मई 2020

मीडिया का काम बेजुबानों को जुबान देना- प्रधानमंत्री मोदी मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ ...पत्रकार देश के दर्पण 


आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को ट्विटर बधाई देते हुए लिखा कि मीडिया का काम बेजुबानों को जबान देना है.
मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है. वहीं पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं, जो विपरीत परिस्थितियों में भी सच्चाई को सामने लाते हैं. आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस है. देश में हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) मनाया जाता है. यह दिन प्रेस की आजादी और समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारियों का प्रतीक है. इस दिन ही भारतीय प्रेस परिषद (Press Council of India) ने कार्य करना शुरू किया था.
पीएम मोदी ने दी बधाई.....
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट के जरिए बधाई दी है. जहां मोदी ने मीडिया को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा कि 'मीडिया का काम बेजुबानों को जुबान देना है',  'राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर मीडिया के मेरे सभी मित्रों को बधाई. मोदी जी ने आगे लिखा एक स्वतंत्र प्रेस एक जीवंत लोकतंत्र की नींव है. हम सभी प्रकारों में प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कायम रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. 125 करोड़ भारतीयों की कौशल, ताकत और रचनात्मकता दिखाने के लिए हमारी मीडिया का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जा सकता है. 'स्वच्छ भारत मिशन' में मीडिया का योगदान रहा है.
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...