बुधवार, 6 मई 2020

सप्ताह में एक बार कुछ घंटों के लिए परिवार से मिल पाती हैं कोरोना योद्धा खिरकिया तहसीलदार श्रीमती अलका एक्का

 


 


 भोपाल- कोरोना वायरस संक्रमण से हरदा जिले में सुरक्षा करने में अधिकारी-कर्मचारी कोरोना योद्धा बनकर अपने कर्त्तव्य पथ पर डटे हुए हैं। ऐसे ही हैं खिरकिया जिला हरदा की तहसीलदार श्रीमती अलका एक्का जो सप्ताह में एक बार ही परिवार को समय दे पाती हैं। परिजनों को संक्रमण का खतरा न हो, इसलिए वे दूर से ही देखकर वापस अपने कार्य पर जुट जाती है। खंडवा जैसे रेड ज़ोन जिले के निकटवर्ती खिरकिया क्षेत्र में प्रशासन के समक्ष कई चुनौतियां थी, जिनसे लड़ने एवं उनका समाधान निकालने में श्रीमती एक्का हर मोर्चे पर तैनात रहती हैं। चार जगहों पर चेक पोस्ट बनाकर निगरानी करने के बाद भी जब कच्ची सड़कों से लोगों के जिले में अवैध रूप से आगमन की जानकारी मिली तो उन्होंने कई स्थानों पर जेसीबी द्वारा रास्ते खुदवा कर बंद करवाए। महाराष्ट्र से पैदल चलकर आने वाले मज़दूरों के लिए भोजन और रूकने की व्यवस्था और अन्य जिलों से लौट आने वाले व्यक्तियों को जाँच कराकर सख्ती से क्वारंटीन कराया जा रहा है। श्रीमती एक्का ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए राजस्व एवं पुलिस टीम द्वारा सतत निगरानी की जा रही है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...