बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने इस प्रतिनिधि को एक भेंट में बताया कि प्राचीन काल से ही दाई अंगा कब्रिस्तान का प्रबंधन मोमिन जमात बुरहानपुर के अधीन आता है, कब्रिस्तान का रिकॉर्ड भी मोमिन जमात बुरहानपुर के अधीन संचालित व संधारित होता है। यहां जो लोग तदफ़ीन (मैय्यत को दफनाने के लिए) के लिए आते हैं, उनके लिए इंट की व्यवस्था मोमिन जमात के द्वारा ही किए जाने की वर्षों पुरानी परंपरा है एवं इसके बदले में ₹300 जमात फंड में लिए जाते हैं। मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने बताया कि लाक डाउन और कर्फ्यू के परिप्रेक्ष्य में समाज द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जो लोग इस अवधि में दफनाने के लिए आ रहे हैं उनसे ईटों की राशि नहीं लेना है। इस अवधि में ईटें समाज द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जावेगी। मोमिन जमात, बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने बताया कि कब्र खोदने वाले गोर खुद्दे जो कबर खोदने का पारिश्रमिक ₹ 1200 रुपए प्रति क़ब्र का लेते थे, उनके साथ आज हुई बातचीत में ₹1000 लेने की सहमति उन्होंने जताई है।
नकली दस्तावेजों के आधार पर जमीन बेचने वाले को न्यायालय ने दिया पाक 5 वर्ष का सश्रम कारावास
अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री सुनील कुरील अभियोजित एक महत्वपूर्ण प्रकरण में मा. अपर सत्र न्यायाधीश श्री आर.के.पाटीदार बुरहानपुर द्वारा आरोपीगण...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...