गुरुवार, 28 मई 2020

>स्पीक अप कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने पार्टी एजेंडे के अनुसार शासन के समक्ष रखी यह मांगे*


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहजहां ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी के आव्हान पर देशव्यापी आॅनलाइन आंदोलन के तहत बुरहानपुर में भी 28 मई 2020 को "स्पीक अप इंडिया" सुबह:- 11:00 बजे से दोपहर:- 02:00 बजे तक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से पार्टी की गाइडलाइन अनुसार संपन्न हुआ। कांग्रेस आईटी सेल प्रदेश सचिव मोहम्मद शाजान ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से केन्द्र सरकार की कोरोना लाॅकडाउन की विफलता और इस लाॅकडाउन अवधि में मजदूरों और छोटे उद्यमियों के साथ सरकार की भेदभाव की नीति के विरोध के साथ साथ संपूर्ण देश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाकर एक साथ एक सुर केन्द्र की इस सोई सरकार को जगाने और मजदूरों की माँगो को इस तानाशाह सरकार तक पहुँचाने का प्रयास किया ।



मोहम्मद शाजान ने बताया कि बुरहानपुर विधानसभा में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में इस अभियान में सैकडो कार्यकर्ताओं ने अपनी आवाज उठाई। इस अभियान के तहत कांग्रेस ने कोरोना के कारण लाॅकडाउन में फंसे मजदूरों को निम्न माँगो को उठाया:- १:- केन्द्र सरकार शीघ्र अति शीघ्र मजदूरों के खातो में 10,000 रुपये डाले। २:- मनरेगा मे 100 दिनो की मजदूरी को बढाकर 200 दिन किया जाए। ३:- लाॅकडाउन के कारण अपने घर से दूर फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को केन्द्र सरकार निःशुल्क उनके घर पहुँचाने की व्यवस्था करे। ४:- छोटे व्यवसायियो को कर्ज की जगह वित्तीय सहायता दी जाए। बुरहानपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से हमने केन्द्र की सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास किया हैं इसके बाद भी अगर केन्द्र सरकार नहीं जागी तो कांग्रेस इस कुंभकरणीय नींद सोई हुई सरकार को जगाने और हमारे गरीब मजदूर भाईयों को उनका हक दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...