बुधवार, 3 जून 2020

आयुक्त इंदौर संभाग, इंदौर ने निसर्ग तूफान की चेतावनी के संबंध में संभाग के अधीन आने वाले जिलों के कलेक्टरों को अवगत कराया

बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) आयुक्त इंदौर संभाग, इंदौर ने अपने पत्र क्रमांक 152 दिनांक 03.06.2020 से इंदौर,धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर एवं अलीराजपुर के कलेक्टरों को अवगत कराते हुए लेख किया है कि मौसम वैज्ञानिकों द्वारा यह अवगत कराया गया है कि महाराष्ट्र एवं गुजरात की ओर से टकराने वाले निसर्ग तूफान का प्रभाव मध्यप्रदेश के इंदौर उज्जैन संभाग में भी रहेगा, इसमें 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना, भारी वर्षा की संभावना, कहीं-कहीं पर वर्षा 10 से 12 सेंटीमीटर से ज्यादा होने की संभावना व्यक्त की गई है। आयुक्त इंदौर संभाग इंदौर द्वारा अवगत कराया गया है कि इस निसर्ग तूफान के संबंध में आकस्मिक आपदा प्रबंधन की आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें। आयुक्त ने आवश्यकता पड़ने पर मुनादी करके, लाउडस्पीकर के माध्यम से एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सचेत कराने हेतु कहा गया है । साथ ही जिले में गेहूं चने की खरीदी अभी भी चल रही है एवं पूरी तरह से गेहूं चने का उठाव नहीं हो पाया है, ऐसी स्थिति में उन्हें यथाशीघ्र वेयरहाउस में शिफ्ट कराए जाने एवं त्रिपाल आदि से उन्हें ढकने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...