बुधवार, 3 जून 2020

शाहपुर में फल-सब्जी विक्रेताओं एवं ग्राहकों के लिए बनाए 2 गज दूरी के गोले


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) शाहपुर नगर में वार्ड क्रमांक 14 स्थित बड़ा बाजार में सब्जी-फल विक्रेताओं के लिए नगर परिषद सीएमओ धीरेंद्र सिंह सिकरवार के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा बड़ा बाजार प्रांगण में 10 से 15 फीट के गोले बनाकर ग्राहकों के लिए लगभग 2 गज की दूरी के अंतर पर तैयार कर सब्जी व फल वितरण की व्यवस्था की गई। सीएमओ ने बताया कि कोरोना की रोकथाम हेतु नगर परिषद शाहपुर में फल सब्जी नगर में ठेलों पर घूम रहे लोगों की रोकथाम हेतु एवं कोरोना जैसी महामारी रोकने हेतु बड़ा बाजार प्रांगण में यह ठेलें प्रतिदिन खड़े रहेंगे। सभी ग्रामीण तथा नागरिकगण फल सब्जी खरीदने हेतु यहां पर ही आये। नगर में किसी भी प्रकार की सब्जी ठेले पर ना बेचे कहीं भी वार्ड में अपने ठेले लगाकर भीड़-भाड़ ना करें, ऐसा करने पर संबंधित सब्जी विक्रेताओं पर कार्यवाही की जाएगी। बड़ा बाजार शाहपुर स्थित बड़ा प्रांगण एवं नगर के मुख्य मार्ग के मध्य होकर ग्रामीण एवं नगर के सभी ग्राहकों के लिए पास में पड़ता है। क्षेत्र निवासियों ने इस व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह सहित सी एम ओ नगर परिषद का आभार जताया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...