शुक्रवार, 19 जून 2020

हरदा जिले में कोरोना से हुई मौत से जागा नपा प्रशासन...... जारी किए नंबर सर्दी खांसी पर कराये तुरंत जांच...

हरदा । मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद हरदा ने आम नागरिकों को सूचित किया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव आवश्यक है। यदि किसी व्यक्ति को सर्दी,खांसी या बुखार के लक्षण प्रतीत होते है तो वे संबंधित वार्ड कर्मचारी को तत्काल उसके मोबाईल पर सूचित करें। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि इस हेतु वार्ड क्रमांक 1 में कमलेश लोहाना (9926419829),वार्ड क्रमांक 2 में उमेश चन्देवा (9754146190),वार्ड क्रमांक 3 में सुमेरसिंह देवडा (9826355378),वार्ड क्रमांक 4 में  माखनलाल घाघरे (9826725031),वार्ड क्रमांक 5 में संतोष चौधरी (9575170644),वार्ड क्रमांक 6 में भारत सोनी (8889618733),वार्ड क्रमांक 7 में अरूण पारे (9826926025),वार्ड क्रमांक 8 में शेख इरफान (7987373575),वार्ड क्रमांक 9 में साबिर खान (8839444419),वार्ड क्रमांक 10 में प्रकाशचन्द खरे (9111228303),वार्ड क्रमांक 11 में राजेन्द्र पाण्डे (9754112975),वार्ड क्रमांक 12 में राकेश चौबे (9926460001),वार्ड क्रमांक 13 में ओम चन्देल (9826660451),वार्ड क्रमांक 14 में सुनिल राजपूत (9993299199),वार्ड क्रमांक 15 में सूरपचन्द बारपेटे (9479528407),वार्ड क्रमांक 16 में नितिन झाड़े (8319498591),वार्ड क्रमांक 17 में रामचन्द सांवरे (9926407518),वार्ड क्रमांक 18 में दिनेश घाघरे (9826830820),वार्ड क्रमांक19 प्रभु पिपलौदे (9977983138),वार्ड क्रमांक 20 में अलकेश इवने (9691414166),वार्ड क्रमांक 21 में राजेश कांसलीवाल (9575912001),वार्ड क्रमांक 22 में माजिद अली (9754656570),वार्ड क्रमांक23 संतोष राजपूत (8770806188),वार्ड क्रमांक  24 में किशोरीलाल लोमारे (9009339554),वार्ड क्रमांक 25 में अनिल पारे (9009503884),वार्ड क्रमांक 26 में किरण राठौर (9826399156),वार्ड क्रमांक 27 में सुनील पुर्ते (9669783822),वार्ड क्रमांक 28 में शिवप्रसाद सोलंकी (7089825598),वार्ड क्रमांक 29 में वारिस अली (8889358580),वार्ड क्रमांक 30 में ओम उइके (7691940832),वार्ड क्रमांक 31 में विष्णु उइके (7000536329),वार्ड क्रमांक 32 में शालिगराम गार्गे (9826385378),वार्ड क्रमांक 33 में मनोज सिंह (9424471347),वार्ड क्रमांक 34 में लखनलाल बांके (9977790055)तथा वार्ड क्रमांक35 में अश्विनी तिवारी (9826093324)को दायित्व सौंपा गया है।* हरदा जिले से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...