गुरुवार, 18 जून 2020

नीतु जाधव ने बनाया सेवा का कीर्तिमान योद्धा को मिल रही प्रशंसा और सम्मान


देवास (शाकिर अली दीप)सकारात्मक और सरल व्यवहार ... पर्यावरण ,जल और स्वास्थ्य बचाओ का प्रचार ... योग्यता का सार... सहयोग ही समाजसेवा का आधार इसीलिए मिलती है प्रशंसा और पुरस्कार । कोराना संक्रमण के चलते देवास में भी लंबा लॉकडाउन किया गया था जिसमे गरीबों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी और जीवनयापन रोजाना की कमाई पर चलता था जो बंद हो गई थी । ऐसे समय में कई लोग चुपचाप अपनी समर्पित सेवा कर रहे थे । इनकी मदद के भरोसे जरूरतमंदों की भी परेशानी दूर हुई। ऐसी ही कोराना योध्दा,जागृति ,प्रेरणा और समाजसेविका नीतु जाधव भी लॉकडाउन के दो माह सक्रिय रहीं और अपने स्तर से जरूरतमंदों को मदद करती रहीं । जाधव ने बताया कि विधायक गायत्रीराजे पवार की प्रेरणा से सेवा-सहयोग शुरू किया और जरूरतमंदों को राशन पहुंचाया गया । 30 मार्च से अगले दो माह तक सेवा का यह सिलसिला जारी रहा ।इस दौरान जरूरतमंदो के घरों पर पहुंचकर राशन का वितरण किया गया ।



नीतु जाधव यहीं तक नहीं रूकीं उन्होंने घर पर निरंतर भोजन बनाकर भोजन के पैकेट भी तैयार कर इन्हें घर से ही जरूरतमंदों में बांटे। ये काम भी दो माह तक किया । जाधव कहती है कि इतना बुरा वक्त इसके पहले कभी भी गरीबों के ऊपर नहीं आया, ये समय सभी के दुखों को बांटने का था। ईश्वर की कृपा से मुझे ये नेक काम करने का मौका मिला। जाधव के इस नेक काम की प्रशंसा वार्ड 39 के रहवासी और समाजसेवी भी कर रहे हैं । प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना की जिलाध्यक्ष नीतु जाधव को श्रेष्ठ समाजसेविका ,पर्यावरण रक्षक और कोरोना योद्धा के प्रमाणपत्र निरंतर प्राप्त हो रहे हैं ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...