शुक्रवार, 5 जून 2020

कांग्रेस जिलाध्यक्ष की मांग पर थोक एवं फुटकर विक्रेताओं को मिली व्यवसाय करने की छूट*


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) कांग्रेस आई टी सेल के प्रदेश सचिव मोहम्मद शा ज़ान ने बताया कि जिला काँग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एव जिला कलेक्टर को लिखकर मांग की थी कि जिले में सभी छोटे व्यवसायी, फुटकर विक्रेताओं को दुकाने खोलने की अनुमति प्रदान करे या उन्हें आर्थिक सहायता दे। जिस पर कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने तत्काल आदेश प्रदान किये जिसके अनुसार अब होलसेल, थोक कपड़ा व्यापारी ,होजीयरी व्यापारी,पथकर विक्रेता,फेरी विक्रेता एव ठेलों पर सब्जी आदि बेचने वाले विक्रेता शासन की शर्तों के साथ सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक अपना व्यवसाय कर सकेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने इस त्वरित कार्यवाही के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए सभी फुटकर व्यापारियों से निवेदन किया है कि वे अपना एवं समाज के हितों का ध्यान रखते हुए,सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए शासन के नियम मानते हुए अपना व्यवसाय चलाएं।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...