शुक्रवार, 5 जून 2020

मध्यप्रदेश में माडल एक्ट के विरोध में संयुक्त संघर्ष मोर्चा भोपाल के आह्वान पर कार्यरत मंडी समिति एवं बोर्ड सेवा के कर्मचारी संपूर्ण काले कपड़े पहन कर मनायेंगे काला दिवस


बुरहानपुर- विगत 2 माह से केंद्र एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लागू किया गया मॉडल एक्ट 2017 का विरोध मंडी कर्मचारियों द्वारा सतत किया जा रहा हैं। कर्मचारियों द्वारा लगातार ज्ञापन की प्रक्रिया करने के पश्चात काली पट्टी बांधकर विरोध कार्य किया जा रहा है । फिर भी सरकार कोई प्रतिक्रिया नही कर रही है ना कर्मचारियों की सुध ले रही है । प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी कांग्रेस ठाकुर संतोष दिक्षित ने बताया कि कल दिनांक 6 जून 2020 को संयुक्त संघर्ष मोर्चा भोपाल के आह्वान पर मध्यप्रदेश में कार्यरत मंडी समिति सेवा के कर्मचारी एवं बोर्ड सेवा के कर्मचारी संपूर्ण काले कपड़े पहन कर काला दिवस मनाएंगे दोपहर में 1:30 पर सभी प्रकार के विरुद्ध नारेबाजी करेंगे आक्रोश व्यक्त करेंगे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...