मंगलवार, 2 जून 2020

कृषकों के हित में कृषि सिंचाई उपकरण, सबमर्सिबल पम्प विक्रेता द्वय को लॉकडाउन की अवधि में पास जारी करें-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस बुरहानपुर

 



 मध्यप्रदेश (मेहलका अंसारी) की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कृषि सिंचाई उपकरण, सबमर्सिबल पम्प विक्रेता द्वय को लॉकडाउन की अवधि में पास जारी करने हेतु कलेक्टर बुरहानपुर को पत्र लिखकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कृषि एवं तथा उद्यानिकी फसलों से अच्छादित जिला है। यहां पर केला, कपास, गन्ना, सोयाबीन, मक्का एवं फल सब्जी की फसलें प्रमुखता से बोई जाती है। जिसमें लगातार सिंचाई संयंत्र, सबमर्सिबल पम्प संबंधित उपकरण इत्यादि की समय-समय पर लगातार आवष्यकता होती है, समय पर यहां वस्तुएं मिलने से अच्छी फसल होने की संभावना बनी रहती है। बुरहानपुर नगर में कृषि उपकरण, सबमर्सिबल पम्प, कृषि आदान से संबंधित प्रतिष्ठान अधिक होने से इन वस्तुओं की मांग और पूर्ति का संतुलन यही से नियंत्रित होता है। उक्त तथ्य के प्रकाष में संबंधित विक्रेताआंे को सषर्त पास (अनुमति) प्रदान प्रदान की जाए। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर क्षेत्र की कृषकों के हित में सोषल डिस्टेंसिंग एवं अन्य प्रचलित नियमों का पालन कराते हुए पास (अनुमति) जारी करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...