मंगलवार, 2 जून 2020

कृषि विभाग अनुदान पंजीयन में संशोधन करने पर किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल एवं पूर्व कैबिनेट अर्चना दीदी का माना आभार


बुरहानपुर।  (मेहलका अंसारी)कृषि विभाग अनुदान पंजीयन, ऑनलाइन मोबाइल ओटीपी से कराने पर किसानों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) का आभार व्यक्त किया है। पूर्व में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत, ट्रैक्टर, स्वचालित कृषि यंत्र, शक्ति चलित कृषि यंत्र स्प्रिंकलर ड्रीप, सिंचाई पंप आदि की अनुदान पर वितरण की व्यवस्था ऑनलाइन है, वर्तमान ऑनलाइन पंजीयन भारत सरकार द्वारा अधिकृत फिंगरप्रिंट स्कैनर के माध्यम से होता है। पूर्व मंत्री श्रीमती चिटनिस के आग्रह पर कृषि मंत्री श्री पटेल ने कोरोना संक्रमण के खतरे से कृषकों के बचाव को ध्यान में रखते हुए पंजीयन की व्यवस्था को कृषकों के मोबाइल एवं कंप्यूटर द्वारा ओटीपी के माध्यम से पंजीकृत करने हेतु निर्देश जारी किए हैं।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...