रविवार, 31 मई 2020

लॉक डाउन में सुविधाओं का मिलना ,और हमारी सामाजिक जवाबदेही- प्रोफेसर एस. इमादउद्दीन


बुरहानपुर-  (मेहलका अंसारी)वर्तमान में केंद्र सरकार के आदेश अनुसार चरणबद्ध तरीके से लॉक डाउन को खोला जा रहा है,ये ठीक उसी तरह है कि जब हमारा बच्चा पांव पांव चलना सीखता है ,उसके बाद हम उसको चलने के लिए छुट्टे हाथ छोड़ देते हैं,जिसमे वो ठीक से चल भी सकता है और कुछ गलती होने में गिर कर चोट भी लग सकती है। प्रोफेसर एस. इमाद उद्दीन ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हम को ये समझना होगा की सरकार ने लॉक डाउन में कुछ छूट दी है,इसका मतलब कदापि ये नही है कि कोरोना महामारी से हमको छुटकारा मिल चुका है ,बल्कि हम को यूं समझना होगा कि आज तक हम सरकार द्वारा पुलिस प्रशासन के सुरक्षा कवच में थे ,वो अब धीरे धीरे समाप्त हो रहा है ,अब हमको अपनी सुरक्षा आप ही करनी है,ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है,हमको बाहर निकलने पर खुद को संक्रमण से बचना भी है,और अपने परिवार और समाज के प्रति अपने दायित्व को भी बखूबी निभाना होगा ,इसका सिर्फ यही उपाए है कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाओं का समय समय पर सेवन मास्क और आज कल चेहरे पर लगाने का फेस शील्ड हाथ के दस्ताने सिर में डिस्पोजेबल कैप,जेब मे सेनिटाइजर छोटी बोत्तल रख कर ही घर से निकले, मार्केट में जहाँ कही भी भीड़ भाड़ जमा हो उसका हिस्सा न बने व्यापारी भाई भी अपने साथ साथ अपने पर आश्रित अपने माँ बाप पत्नी बच्चे और भाई बहन की सुरक्षा का सोच कर अपने व्यापार स्थल पर सोशल डिस्टेनसिंग और सरकार द्वारा बनाये प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करें क्यो की आपका परिवार तो घर मे सुरक्षित है,मगर कही ऐसा न हो कि आपकी लापरवाही आपके घर परिवार तक संक्रमण को पहुचा सकती है!डरने की आवश्यकता नही है,बस जब तक कोरोना संक्रमण का कोई वैक्सीन नही निकल जाती तब तक हमको इसके साथ ही जीवन बिताने का आदि बनना होगा ,अपने अपने परिवार को भी ये जानकारी देते हुए ज़्यादा से ज़्यादा घर मे रहने की समझाइश देते रहे,थोड़ी सा भी स्वस्थ खराब होने पर बिल्कुल लापरवाही न करे तुरंत अपना मेडिकल चेकअप करावें ताकि समय पर सही इलाज हो सके,कोरोना से बचाव ही इसका इलाज है ! *हारेगा कोरोना जितेगा इंडिया*


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...