शुक्रवार, 19 जून 2020

मंसूरी समाज ने ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की*


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) मंसूरी समाज के महत्वपूर्ण सदस्य डॉक्टर अब्दुल सईद अब्दुल अजीज ठेकेदार लालबाग ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज अजमेरी की शान में गुस्ताखी करने वाले एक चैनल के पत्रकार उमेश देवगन पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए मंसूरी समाज बुरहानपुर के अध्यक्ष हाफिज मंसूरी ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन बुरहानपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं बुरहानपुर के नगर पुलिस अधीक्षक को सौंप कर न्यूज़ एंकर अमीश देवगन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि चैनल के पत्रकार अमीश देवगन ने ख़ाजा साहेब अजमेरी की भाषा शैली से सभी धर्म के लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। हम चाहते है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उस को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। ज्ञापन देते समय कमलनाथ विचार सदभावना मंच के पूर्व अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रिज़वान शेख, युवा नेता शिफाकत हुसैन,एहतेशाम अली आदि मौजूद थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...