गुरुवार, 4 जून 2020

मोदी सरकार ने ऐतिहासिक खामियों को खत्म कर देश के विकास को दी तीव्र गति-पूर्व मंत्री अर्चना दीदी


 बुरहानपुर। (मेहलका अंसारी)70 सालों से वोट बैंक के लालच में तमाम राजनैतिक दलों ने जिन फैसलों को लटकाकर रखा था, ऐसे अनेक निर्णय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने मोदी-2.0 कार्यकाल के पहले वर्ष में ही ले लिए। चाहे मुस्लिम बहनों को ट्रिपल तलाक के अभिषाप से मुक्ति हो या कश्मीर से धारा 370 के कलंक को मिटाने की बात। नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने का विषय हो या श्री राम मंदिर निर्माण के पुण्य कार्य को प्रारंभ करने की बात। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह एक वर्ष ऐतिहासिक फैसलों के लिए शताब्दियों तक याद किया जाएगा।



अनुच्छेद 370 और 35-ए को हटाने के लिए डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान और उनके संकल्प को इस वर्ष पूर्ण किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं और देश की जनता ने जिन कुरीतियों और इतिहास के कलंक को मिटाने के लिए संघर्ष और बलिदान दिए, ऐसी कुरीतियां और कलंकों से देश को दृढ़ता और राष्ट्रभक्ति के साथ मुक्ति दिलाई। यह बात आज बुरहानपुर में भारतीय जनता पार्टी जिला बुरहानपुर द्वारा आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कही। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मोदी-2.0 का पहला वर्ष मुस्लिम बहनों के सम्मान और संरक्षण सहित अत्याचार से मुक्ति के रूप में याद किया जाएगा। प्रधानमंत्री मा.श्री मोदी जी ने पहले कार्यकाल में ट्रिपल तलाक संबंधी अध्यादेश लाया था और दूसरे कार्यकाल की शुरूआत में 31 जुलाई 2019 को इसे कानून बना दिया, जिससे अब बहन-बेटी को तीन बार तलाक बोलकर कोई पुरूष उसकी जिंदगी से खिलवाड़ नहीं कर सकेंगा। पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि देश विभाजन के समय वाल्मिकी-बौद्ध समाज को तो पाकिस्तान सरकार ने जबरिया रोका था, तब वहां अल्पसंख्यक अर्थात् गैर मुस्लिमों की आबादी 20 प्रतिशत से अधिक थी, जो अब 2 प्रतिशत भी नहीं रही है। इस प्रकार पूर्वी पाकिस्तान-बांगलादेश और पाकिस्तान, अफगानिस्तान आदि में गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों हिन्दू, सिख, बौद्ध, ईसाई और पारसी को प्रताडि़त किया जाता रहा है। इनकी बहु-बेटियों की इज्जत और तलवार के जोर पर धर्म परिवर्तन जैसे कारनामों से बचाने हेतु मा.नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने मानवता को न्याय समान देने की दृष्टि से अपनी बाहे फैलाकर सीएए नागरिकता संशोधन कानून को लागू किया। श्रीमती चिटनिस ने आगे कहा कि मोदी सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को संकल्प मानते हुए लगातार पूरा कर रही है। आतंकवाद पर यूएपीए और एसपीजी के जरिए नकेल कसी है। मोदी सरकार ने एक देश-एक राशन कार्ड योजना शुरू की। आत्मनिर्भर भारत अभियान अंतर्गत मोदी जी ने 20 लाख करोड़ के पैकेज को देश के लिए अभियान स्वरूप मेें ‘लोकल-वोकल‘ की प्रेरणा देते हुए आम जनता के समक्ष रखा है। गांव, कृषि और श्रम आधारित अर्थव्यवस्था के विकास की दिशा में आत्मनिर्भर भारत अभियान में हम अपनी जड़ों से जुड़ेंगे। साथ ही साथ रोजगार की दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन भी आ सकेंगे। पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि आपदा को अवसर में बदलकर नागरिकों में नया विश्वास जागृत किया। विगत तीन माह में मोदी जी के आपदा पर जनता कर्फ्यू से अनलॉक-1 तक जनता ने प्रधानमंत्री मा.श्री नरेन्द्र मोदी जी की हर बात और भावना में अपना विश्वास व्यक्त कर साबित कर दिया है कि मोदी जी देश के निर्विवाद और एकमेव लोकप्रिय नेता है। कोरोना महामारी मुकाबले के लिए 16 मई तक देश के 8.19 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि अंतर्गत 2 हजार रूपए और 80 करोड़ गरीबों को गेहूं, चावल खाद्यान्न और नगद राशि विभिन्न योजनाओं में प्रदान की गई। 6.81 करोड़ उज्जवला गैस सिलेंडर मुफ्त प्रदान किए गए। वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग, विधवा आदि को एक हजार रूपए पेंशन और 20 करोड़ महिलाओं को प्रतिमाह 500 रूपए उनके प्रधानमंत्री जनधन योजनांतर्गत खुले बैंक खातों में जमा कराए गए। वन नेशन-वन टैक्स और किसानों को उनकी लागत मूल्य से 50 से 80 प्रतिशत तक अधिक राशि समर्थन मूल्य की घोषणा करके जनशक्ति और राष्ट्रशक्ति की भावना जागृत करते हुए नई ऊर्जा प्रदान की है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अश्विन उर्फ राजू शिवहरे, बलराज नावानी, वीरेन्द्र तिवारी, विनोद पाटिल, राजू शिवहरे, संभाजीराव सगरे, रूद्रेश्वर एंडोले, किशोर कामठे, विपुल कानूगो, नीतिन महाजन, गगल कुलकणी, संदीप भालेराव, करण चौकसे सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। *विश्व पर्यावरण दिवस पर वितरित किए पौधे* मोदी सरकार 2.0 के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित पत्रकार वार्ता के पश्चात पत्रकारों को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमती चिटनिस एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने पौधों का वितरण किया गया। दिनांक:- 05 जून 2020 01


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...