गुरुवार, 4 जून 2020

निमाड़ में व्यवसायिक गतिविधियों को पुनः प्रारंभ करने हेतु मध्यप्रदेश के जन नायक मुख्य मंत्री मा. शिवराज सिंह चौहान और खंडवा,बुरहानपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद मा. नंदकुमारसिंह चौहान जी का आभार- प्रोफेसर एस. इमादउद्दीन


 


बुरहानपुर- (मेहलका अंसारी)कोरोना महामारी संकट के दिनों में खंडवा बुरहानपुर क्षेत्र के लोकप्रिय और संवेदनशील सांसद मा.नंदकुमार सिंह चौहा ने जिस प्रकार से अपने लंबे राजनीतिक अनुभव के आधार पर लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने पुरे संसदीय क्षेत्र को संभाला उसी का परिणाम है,कि आज बुरहानपुर ,खण्डवा और सम्पूर्ण निमाड़ में धीरे- धीरे आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौट रही है । मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर एस. इमादउद्दीन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार आपने ग्रेन बैंक,खुलवाकर ज़रूरतमंद परिवारों में राशन का वितरण कराया,साथ मे बुरहानपुर के केला किसानों की केले की नीलामी का प्रारम्भ करवाना ,किसानों के अनाज की नीलामी,प्रधान मंत्री फसल बीमा वाले किसानों के लिए राज्य सरकार से राशि का आवंटन,पावर लूम मज़दूरों की समस्याओं को देखते हुए पावर लूम उद्योग दोबारा से शुरू करवाना,इसके कच्चे माल की पूर्ति और बने माल को आगे बेचने के लिए सइज़िंग प्रोसेस हाउस भी शुरू करवाना,ट्रांसपोर्ट की गतिविधियां बहाल करना ताकि पावर लूम और केला व्यवसाइयों को माल मंडी तक भेजने में कठिनाई न हो ,साथ ही साथ छोटे फेरी वाले ,सब्ज़ी वाले और रोज़ाना के समान बेचने वाले फुटकर व्यपारियो को भी छूट प्रदान करवाना ,बीड़ी मज़दूरों को घर मे रहकर ही बीड़ी बनाने की अनुमति,खेती किसानी के खाद बीज की दुकानों को शुरू करवाना ,प्रधान मंत्री आवास की किश्त जारी करवाने के प्रयास , इन सबके अतिरिक्त सबसे बड़ा काम यह कि सम्पूर्ण लॉक डाउन पीरियड में जो भी कार्य किए वो बहुत बड़े दिल से दलगत भावनाओ से ऊपर उठ कर जिस किसी भी समाज सेवी,नेता,बुद्धिजीवी, वर्ग को जो आवश्यकता पड़ी हर समय फ़ोन पर उपलब्ध रहे ,किसी को कोई संकट पड़ा तुरंत यहाँ से लेकर भोपाल तक अधिकारियों से उसका समाधान किया,जिसने भी सुझाव दिया उसको बिना राजनीतिक भेद भाव के गम्भीरतापूर्वक लेते हुए तत्काल उस कार्यवाही की,हम यूं कह सकते हैं कि आप लॉक डाउन का पालन करते हुए आम जनता के बीच बने रहे,और जब आवश्यकता पड़ी मा. मुख्यमंत्री जी ने भी आपके हर सुझाव को मानते हुए तत्काल आदेश जारी किए, इसी कारण आज खण्डवा बुरहनहापुर का हर व्यक्ति आपका आभार व्यक्त कर रहा है। मा.सांसद जी आपसे निवेदन है कि बुरहानपुर में जो शेष व्यापारिक गतिविधियों खुलना है जैसे भवन निर्माण की सामग्री की दुकानें जो कोंटेन्मेंट जोन से बाहर हैं उनको सशर्त अनुमति,साथ मे ट्रांसपोर्ट नगर और बस स्टैंड पर स्पेयर पार्ट्स की दुकान,मैकेनिक के गैरेज खोलने की अनुमति,गांधी चौक ,सुभाष चौक की दुकानें अल्टरनेट दिनों में खोलने की अनुमति,हमारे ज़िले में हर गावँ हर मोहल्ले में आयुष चिकित्सक हैं,जिससे गरीब जनता को सस्ते इलाज की सुविधा मिलती रहती है,तथा उनका भी जीवन यापन का यही एक स्रोत है ,उनको किन मरीज़ों को देखना है किनको नही और सोशल डिस्टेनसिंग के पालन की शर्त के साथ अनुमति मिल जाये तो निश्चित ही बहुत सारे लोगो को आपात स्तिथी में इलाज संभव हो सकेगा,और उनका रोज़गार भी बहाल हो सकेगा! प्रदेश के जन नायक मुख्यमंत्री मा. शिवराज सिंह चौहान जी और मा.सांसद नंद कुमार सिंह चौहान जी के हम आभारी हैं ,की आपने इतनी गतिविधियां शुरू करने की अनुमति प्रदान की और जो शेष हैं उनको भी आप एक दो रोज़ में शुरू करवा देंगे।


 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...