गुरुवार, 4 जून 2020

सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने बुरहानपुर में कृषि संबंधी दुकानों फुटकर विक्रेताओं, तथा बीड़ी मजदूरों को व्यवसाय में छूट देने जाने पर कलेक्टर को दिया धन्यवाद


बुरहानपुर-(मेहलका अंसारी) जिले में लाॅकऑन के प्रथम चरण में कृषि यंत्रों तथा कृषि में उपयोग आने वाली दुकानों, होलसेल व्यापारियों, फुटकर विक्रेताओं तथा बीड़ी मजदूरों को अपने व्यवसाय के लिए छूट दिए जाने के संबंध में जिला कलेक्टर को धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि आपसे जो अनुरोध किया था, कि अब किसानों का खेती किसानी का समय आ गया है, उन्हें अब हर प्रकार की हमें मदद करना होंगी, उसी कड़ी मे आटोपार्ट्स, एग्रो की दुकाने, सबमर्सिबल पम्प आदि की दुकानों की आपने अनुमति दी है, इसी के साथ ही आपने हाथ ठेले वाले, फेरी लगाकर माल बेचने वाले, जिसमे कपड़ा व्यवसाई, तथा अन्य छोटे मोटे व्यवसाइयों को उनका व्यापार करने की अनुमति दी है, इसके पूर्व आपने पुस्तकालय एवं स्टेशनरी की दुकाने खुलवाने के आदेश भी जारी किये है ! श्री कलेक्टर महोदय अब उन लोगों के बारे मे भी हमें सोचना होगा, जो घर से अपना व्यवसाय चलाते है, जैसे घर से कपड़े सिलने का काम हो, या जॉब वर्क पर पापड़, अचार तथा अन्य खाद्य सामग्री बनाना हो , उन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के साथ शासन/प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए अनुमति प्रदान करना होंगी, ताकि हम आप एवं सभी व्यवसाइ एवं जनता को साथ लेकर बुरहानपुर को आर्थिक रूप से मजबूत कर वापस पटरी पर लाना होगा ! जीतेगा भारत, हारेगा कोरोना --- : *जनता से आग्रह* :---- (1) *सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें !* (2) *मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले !* . . (3) *दिन मे कई बार साबन से हाथ धोए !*


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...