शनिवार, 27 जून 2020

प्रधानमंत्री आवास योजना में जो हितग्राही अपात्र हुए है, उनके स्थान पर लंबित पात्र हितग्राहियों का नाम जोड़कर योजना का दे लाभ-पूर्व मंत्री अर्चना दीदी*


बुरहानपुर। मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कहा कि प्रधानमंत्री मा.श्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी ’’प्रधानमंत्री आवास योजना’’ अंतर्गत बुरहानपुर नगर निगम क्षेत्र में भी आवासों का निर्माण किया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निरंतर स्वीकृति प्राप्त हो रही है। वर्तमान में अनेक हितग्राही इस योजना के लाभ हेतु आवेदन के पश्चात वेटिंग लिस्ट (लंबित सूची) में प्रतिक्षारत् है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र हितग्राहियों की सूची में से विभिन्न कारणों से जो हितग्राही अपात्र हुए है, उनके स्थान पर लंबित पात्र हितग्राहियों का नाम जोड़ा जाए। ऐसे अपात्र हितग्राहियों के स्थान पर स्वीकृत राशि वेटिंग लिस्ट-प्रतिक्षारत् पात्र हितग्राहियों का सत्यापन कर राशि जारी की जाए। जिससे पात्र हितग्राही एवं जरूरतमंद को इस योजना का लाभ मिल सके व हम योजना की लक्ष्य पुर्ति की ओर अग्रसर हो सकें। दिनांक :- 27 जून 2020 01


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...