रविवार, 14 जून 2020

सहकारी समितियों के माध्यम से कृषकों को भुगतान की व्यवस्था करने है हेतु लायंस क्लब बुरहानपुर के अध्यक्ष डॉक्टर एस एम तारिक़ ने कलेक्टर बुरहानपुर को लिखा पत्र


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) लायंस क्लब बुरहानपुर के अध्यक्ष डॉक्टर एस एम तारिक़ ने कलेक्टर बुरहानपुर को संबोधित ई मेल के माध्यम से तथा इसकी प्रतिलिपि आयुक्त पंजीयक सहकारी समितियां मध्यप्रदेश भोपाल तथा इंदौर के संभाग आयुक्त को प्रेषित कर अनुरोध किया है, कि वर्तमान परिस्थिति को द्रष्टिगत रखते हुए नागरिकों को जनधन खातों के साथ साथ अन्य नगद भुगतान की सेवाएं कियोस सेंटर के माध्यम से की जा रही है, उसी प्रकार कृषकों को भी अपने-अपने गांव के समीप की सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से विड्रॉल लेकर बैंक से राशि आहरित कर समिति में भुगतान की व्यवस्था कृषकों के हित में वर्तमान परिस्थितियों में सर्वमान्य नियमों को शिथिल करते हुए व्यवस्था किए जाने की मांग की है । डॉक्टर एस एम तारिक़ ने कहा कि कृषको को नगद राशि की भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और जैसे ही कृषकगण राशि निकालने आएंगे बैंकों में सैकड़ों की संख्या में भारी भीड़ होगी। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होगा बैंकों में स्टाफ की कमी , पर्याप्त स्थान ना होने एवं सैनिटाइजर आदि व्यवस्थाओं का ना हो पाने से गर्मी एवं बारिश में किसान भाइयों को परेशानी होगी । महामारी के फैलने का अंदेशा रहेगा । डॉक्टर एस एम तारिक़ ने कलेक्टर से निवेदन किया कि प्रबंधक कृषकों के विड्रॉल लेकर निश्चित दिन निश्चित समय अवधि में कृषको को सीधे भुगतान करें ,ऐसे निर्देश जारी करने का कष्ट करें ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...