मंगलवार, 2 जून 2020

संकट की घड़ी में किसानों को अधिक मुआवजा दिलाएंगे- श्री लधवे* *- भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिले के वरिष्ठ नेताओं के साथ रतागढ़ में प्रभावित फसलों का लिया जायजा


बुरहानपुर।(मेहलका अंसारी) गत दिनों आंधी, तूफान और बारिश के कारण रतागढ़ क्षेत्र में किसानों की फसले प्रभावित हुई हैं। जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते किसान प्रभावित फसलों का सर्वे कर मुआवजा राशि दिलाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर फसलों का जायजा लेने मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओ के साथ विभिन्न गांवों में पहुंचकर ओला प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री लधवे ने पीड़ित किसानों को आश्वासन दिया कि इस संकट की घड़ी में वे किसानों की हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे। जिलाध्यक्ष श्री लधवे ने मौके पर उपस्थित तहसीलदार सुंदरलाल ठाकुर को सर्वे के माध्यम से शीघ्र ही पीड़ित किसानों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलवाने के लिए आग्रह किया। आंधी तूफान में एक परिवार का मकान पूर्णतः क्षतिग्रस्त होने से घायल महिला का त्वरित इलाज कर प्रधानमंत्री आवास योजना में नवीन आवास बनाने हेतु नाम सूचीबद्ध किया गया। इस अवसर पर मनोज लधवे के साथ पूर्व विधायक श्री रामदास शिवहरे, पूर्व महापौर अतुल पटेल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरुण पाटिल, खकनार जनपद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला जावरकर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरुण पाटिल, पूर्व निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, नेपानगर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजेश चौहान, श्री रतिलाल चिल्लात्रे, श्री किशोर नाना पाटिल, श्री नरहरि दीक्षित सहित बड़ी संख्या में किसान बंधु एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...