रविवार, 21 जून 2020

संस्कार विद्यापीठ ने किया प्रतिभागियों का सम्मान.... लॉकडाउन के दौरान आयोजित हुई थी प्रतियोगिता


हरदा । विश्व में फैली कोरोना माहवारी के दौरान देश भर में जारी लॉकडाउन से जहां एक ओर समूचा देश सोशल डिस्टेस़िग के साथ घर पर ही रहा । इस दौरान संस्कार विद्यापीठ हरदा व्दारा बच्चों के लिए डांस सहित आमजन के लिए कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें आज संस्कार विद्या पीठ हरदा सिटी आफिस में विजेता घोषित प्रतिभागियों का सम्मान कार्यक्रम मुख्य अतिथि  प्रशांत शर्मा सीईओ संत सिंगाजी कॉलेज खातेगांव तथा संस्था संचालक नटवर पटेल नवनीत पटेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता के संबंध में विचार रखते हुए जंयती चौहान ने बताया कि संस्कार विद्यापीठ हमेशा पालकों के साथ जुड़कर अध्ययन बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा प्रदान करने का माध्यम रहा है । जिसमें नृत्य प्रतियोगिता में महिला वर्ग में नम्रता जैन वरिष्ठ बालिका वर्ग में चारू शर्मा कनिष्ठ वर्ग में श्रेया पटेल एवं शिविका भदौरिया तथा कविता में अश्विन स्वामी बालिका वर्ग में स्निग्ध भुस्कुटे महिला वर्ग में विभूति गौर प्रथम रहे कार्यक्रम में प्राचार्य एस.पी.भदौरिया तथा सहप्राचार्य जंयति चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया । इस मौके पर लोकेश पटेल सहित स्कूल परिवार भी मौजूद रहा ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...