रविवार, 21 जून 2020

स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास, बुरहानपुर जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्कूलों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने अपने-अपने घरों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए किया योगाभ्यास कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ाने के लिए योग को बनायें दिनचर्या का हिस्सा


बुरहानपुर - योग एक प्राचीन भारतीय जीवन पद्धति है इससे शरीर, मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर



बुरहानपुर जिले में नागरिकों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में योग किया तथा एक सकारात्मक संदेश दिया। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग की अहम भूमिका होती है।




इसके लिए योग एवं प्राणायाम दैनिक रूप से अपनाना अत्यंत लाभकारी है।    



 जिले में नागरिकों, बुर्जुगो, बच्चों, युवाओं, स्कूली संस्थाओं तथा जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर घर पर ही योग कर संदेश दिया कि योग से एक नहीं बल्कि अनेक लाभ है, प्रतिदिन योग करे और स्वस्थ रहें एवं लोगों को प्रेरित करें।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...