रविवार, 7 जून 2020

व्यवस्थित सुरक्षित होकर अपनेे सभी कार्य करे ओर एक दूसरे से दुरी बनाये रखने का ध्यान रखे - माहेश्वरी*


हरदा । देश मे बढ़ते मरीजो की संख्या एक चिंता का विषय है । पब्लिक लुक की अपील पर स्थानीय राजेन्द्र माहेश्वरी हरदा ने अपने विचारों के माध्यम से हरदा जिले की सभी प्रबुद्ध जनता एवं सभी प्रबुद्ध व्यापारी बंधुओं से अपील है कि अपनी सुरक्षा को समझकर कार्य करे । राजेन्द्र माहेश्वरी ने पब्लिक लुक मंच से कहा कि कोरोना वायरस के चलते लाँकडाउन चल रहा हे जिसमे सरकार द्वारा सेफ्टी सुरक्षा नियमो को चलाया जा रहा है । जो सभी को मालूम हे । अतः बजार खुला है । तो अपनी अपनी सुरक्षा के लिए सभी प्रबुद्धजनों से निवेदन है कि जो सरकारी नियम बनाये गये हे । उनका पालन करते हुये अपने कार्य करे । ओर सुरक्षित अपने घरों मै रहे .। ओर अपने परिवार के सदस्यों का बराबर ध्यान रखे । माना की सभी को अपने अपने काम करना है ओर बाजार से खरीदी भी करनी है बगेर भीडभाड लगाये करे व्यवस्थित सुरक्षित होकर अपनेे सभी कार्य करे ओर एक दूसरे से दुरी बनाये रखने का ध्यान रखे । दुकानदारो से भी निवेदन है की सुरक्षा को लेकर बराबर दूरी बनाकर धंधा करे । अभी हम सभी लोग ग्रीन जोन मे हे । हमारी छोटी सी लापरवाही से रेड जोन मे पहुँच जायेंगे ओर हम सभी की जान जोखिम मे हो जायेगी सो अलग । अतः मेरे सभी परम आदरणीय भाईयों आप सभी से निवेदन है कि दूरी बनाकर मास्क लगाकर ही सब काम करें । । . अभी बजारो मे जनरल जेसी भीडभाड देखने को मिलरही हैे । जिसमे नियमों का उलघन होता नजर आ रहा है .। हम सभी बराबर खुद की व परिवार की सुरक्षा को देखते हुये कार्य करे । आप सभी परिवार सहित स्वस्थ्य रहे मस्त रहै ।। अतः एक बार फिर से हाथ जोड कर निवेदन है की अपनी सुरक्षा के साथ अपने परिवारजनो की सुरक्षा करे यह दाईत्व अब हम सब को मिलकर करना है । हमारी अपनी सुरक्षा का दाईत्व अब हम सब को ही पूरा करना है । .


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...