शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

बुरहानपुर विधायक शेरा भैया से ताप्ती मिल यूनियन के पदाधिकारियों ने ताप्ती मिल मिल को चालू करने के लिए की मुलाकात किया अनुरोध


बुरहानपुर-( मेहलकाअंसारी) विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया से ताप्ती मिलके संगठनों के पदाधिकारियों ने बैठकर ताप्ती मिल को पुनः प्रारंभ करने के लिए अनुरोध किया यूनियनों के प्रतिनिधि मंडल में बुरहानपुर ताप्ती मिल मे कार्यरत यूनियन मे से भारतीय मजदूर संघ, बुरहानपुर ताप्ती मिल मजदूर संघ एवं कर्मचारी टेक्सटाइल यूनियन पदाधिकारियों ने ताप्ती मिल को शुरू करने एवं शेष रहे वेतन को दिलाने का अनुरोध किया पदाधिकारियों ने विधायक जी से चर्चा के दौरान कोरोना के इस महामारी के चलते मिल मजदूरों की आर्थिक स्थिति दयनीय बताते हुए बाकी वेतन भी मजदूरों को मिल जाये ऐसा अनुरोध किया संज्ञान लेते हुए विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया द्वारा तत्काल ताप्ती मिल प्रबंधक को अपने निवास पर बुलाकर चर्चा की और ताप्ती मिल को प्रारंभ करने एवं उनके बाकी वेतन दिलाने के बाबत एन टी सी नईदिल्ली मुख्यालय भी दुरभाष पर चर्चा की उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से वादा किया किया कि यदि शीघ्र ही मिल चालू नहीं होती है तो वे श्रमिकों के यूनियन के साथ दिल्ली जाकर कपड़ा मंत्री से चर्चा कर कर्मचारियों की समस्याओं को निराकृत करेंगे * प्रतिनिधिमंडल में ज्योतिबा धाडस और विजय कार्ले इंदर सिंह ठाकुर चंद्रकांत महाजन राजेंद्र धड़स , चंद्रकांत महाजन, राजेंद्र धडस, अमित पंसारी, प्रदीप बोरसे, आदि मिल के श्रमिक उपस्थित थे !


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...