मंगलवार, 7 जुलाई 2020

कलेक्टर बुरहानपुर से सभ्य समाज की ओर से मुश्ताक हुसैन बादशाह की मार्मिक अपील*।


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) लाक डाउन और कर्फ्यू के कारण आर्थिक रूप से हर व्यक्ति टूट गया है। लेकिन सामाजिक लज्जा के कारण अपने दुख को अपनी जबान पर लाने के बाद भी वह मौन धारण किए हुए हैं। कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह बुरहानपुर के जनजीवन को पूर्व अनुसार सामान्य करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। नाई बिरादरी से लेकर हर समाज के लोग अपनी अपनी समस्याओं को उनके समक्ष प्रस्तुत करके उसके उसके निराकरण की मांग कर रहे हैं। बुरहानपुर के सभ्य समाज की ओर से ट्यूशन क्लास के संचालक और इस क्षेत्र में अपनी यूनिक पहचान रखने वाले बादशाह- ए- केमिस्ट्री मुश्ताक हुसैन बादशाह ने अपना दर्द मीडिया के माध्यम से कलेक्टर बुरहानपुर के समक्ष निराकरण हेतु पेश की है। मुशताक हुसैन बादशाह ने कहा कि कोरोना के कारण समाज में शिक्षकों और कोचिंग क्लास संचालकों को हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने दुखद लहजे में कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ, जो शिक्षक और ट्यूशन क्लास संचालक राष्ट्र के करण धारों का भविष्य संवारते थे, वह आज बिना वेतन प्राप्त किए 4 माह से हाशिए पर हैं। सभ्य समाज से संबंध रखने वाले इन शिक्षकों और ट्यूशन क्लास संचालकों को ना कोई सरकारी सुविधा प्राप्त है, ना कोई सहायता। ट्यूशन क्लास संचालकों की ओर से मुश्ताक हुसैन बादशाह ने कलेक्टर बुरहानपुर से निवेदन एवं प्रार्थना किया है कि जिस प्रकार अन्य पेशे के लोगों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने, सेनेटे राइज्ड के साथ एवं अन्य नियम के पालन करने के निर्देश के साथ अपने अपने कामों को करने की एवं व्यवसायिक गतिविधियों की संचालन की अनुमति प्रदान की जा रही है उसी प्रकार ट्यूशन क्लास संचालकों को भी उचित शर्तों के तहत ट्यूशन क्लासेस प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की जाना उचित एवं न्याय संगत प्रतीत होता है। ट्यूशन क्लास संचालन की अनुमति दिए जाने से हम भी अपने परिवार का बेहतर ढंग से पालन पोषण कर सकेंगे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...