मंगलवार, 7 जुलाई 2020

यूनिक पब्लिक स्कूल, अंडा बाजार बुरहानपुर की 37 छात्राओं में से 30 छात्राएं प्रथम श्रेणी में एवं 7 छात्राएं तृतीय श्रेणी में*।


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) यूनिक पब्लिक स्कूल, अंडा बाजार बुरहानपुर के अध्यक्ष अलहाज सैयद फरीद सेठ और प्राचार्य कोमल शुक्ला ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल की द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड की परीक्षा में यूनिक पब्लिक स्कूल बुरहानपुर से 41 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें 30 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में और 7 बच्चों ने दितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है।



संस्थान के अध्यक्ष अलहाज सैयद फरीद सेठ और प्राचार्य कोमल शुक्ला ने बताया कि सालेहा परवीन ने 90.66%, तनज़ीमा खानम 90.66%, ज़हरा तबस्सुम 90%, राशियां बानो 88%, शाहाना फरहीन 87.66%, मेहविश परवीन 87.66%, सना परवीन 8666%, सबा खान 84.66%, मेहविश हुसैन 82.66%, निदा परवीन ने 82.66% अंकों के साथ उपरोक्त 10 बालिकाओं ने शाला की टॉप 10 की लिस्ट में शामिल होकर शाला का नाम रोशन किया है।


 


उल्लेखनीय है कि यूनिक पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा तक को एजुकेशन है एवं कक्षा नवी से 12वीं तक केवल लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रथक से शिक्षा का प्रबंध स्कूल प्रबंधन द्वारा किया गया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...