बुधवार, 8 जुलाई 2020

नवीन आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्य में बाधा डालने वालो पर जेल भेजने की कार्यवाही करें-कलेक्टर


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी )कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुक्त नगर पालिका निगम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर के साथ जिले में प्रस्तावित नवीन आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण की गहनता से समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान वर्तमान में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुमन कुमार पिल्लई द्वारा बताया गया कि वर्तमान नगर पालिका बुरहानपुर की 15 एवं नगर परिषद् शाहपुर द्वारा 7 नवीन आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण किया जाना है। इन आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण हेतु प्रस्तावित शासकीय भूमि पर कुछ स्थानों पर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा विवाद उत्पन्न किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर और नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया है कि प्रस्तावित नवीन आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ करवाना सुनिश्चित करें। यदि निर्माण कार्य में कोई व्यक्ति बाधा उत्पन्न करता है, तो ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने संबंधी प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेजने की कार्यवाही तत्काल करें, साथ ही नवीन आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण तीन माह में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...