बुधवार, 8 जुलाई 2020

खंडवा-बुरहानपुर को मिलेगा 7 हजार मेट्रिक टन यूरिया - सांसद नंदकुमारसिंह चौहान


 बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) आने वाले 10 दिनों में खंडवा एवं बुरहानपुर जिले को 7 हजार मेट्रिक टन यूरिया मिलेगा। सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री कमल पटेल एवं विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में खंडवा बुरहानपुर के किसान यूरिया की कमी से कठिनाइयों का सामना कर रहे है, यह बात संज्ञान में लाई। सांसद नंद कुमार सिंह चौहान द्वारा किसानों के हित में उठाये गए मुद्दे पर प्रदेश की सरकार ने यूरिया की 5 रैक खंडवा-बुरहानपुर को भेजे जाने का निर्णय लिया है। इन 5 रैकों में 7 हजार मेट्रिक टन यूरिया भेज जाएगा, जिसमे 5 हजार मेट्रिक टन यूरिया खंडवा जिले के लिए एवं 2 हजार मेट्रिक टन यूरिया बुरहानपुर जिले के लिए आएगा। खंडवा बुरहनपुर जिले को मिली सौगात के लिए विधायक देवेंद्र वर्मा, विधायक राम डांगोरे, किसान नेता कैलाश पाटीदार, ज्ञानेश्वर पाटिल, नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व विधायक सुश्री मंजू दादू, प्रदीप जाधव, विजय गुप्ता, योगेश्वर पाटिल, सुनील महाजन, डीगम्बर नाना पाटिल, अशोक महाजन, अनिल महाजन, सुभाष सूर्यवंशी एवं लक्ष्मण महाजन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान, कृषि मंत्री कमल पटेल एवं खंडवा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का आभार माना है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...