शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

मध्य प्रदेश के पचमढ़ी जिला होशंगाबाद में 16 जुलाई से 25 जुलाई के मध्य आयोजित ‘‘नागद्वारी मेला‘‘ स्थगित*

बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) अपर कलेक्टर होशंगाबाद श्री जी पी माली ने कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह को बताया कि 25 जुलाई, 2020 को नाग पंचमी पर्व पर पचमढ़ी जिला होशंगाबाद मध्य प्रदेश में ‘‘नागद्वारी मेला‘‘ का आयोजन करने की परंपरा है। इस वर्ष यह मेला 16 जुलाई 2020 से 25 जुलाई 2020 तक आयोजित किया जाना था। उक्त मेले में मध्य प्रदेश के जिला बुरहानपुर, बैतूल, हरदा, बालाघाट, नरसिंहपुर, रायसेन, सिहोर, छिंदवाड़ा, खण्डवा, खरगोन, बड़वानी व महाराष्ट्र राज्य के जिले जैसें-नागपुर, अमरावती, वर्धा, पूणे, जलगांव, आकोला व अन्य जिलों से भारी संख्या में श्रद्धालुगण नागद्वारी मंदिर में दर्शन हेतु आते है। अपर कलेक्टर होशंगाबाद श्री जी.पी.माली ने कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह को पत्रचार के माध्यम से अवगत कराया है कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए ‘‘नागद्वारी मेला‘‘ को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...