शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

अम्बाह के सरकारी अस्पताल परिसर से बाइक चोरी करने वाले आरोपी का जमानत निरस्त"

मुरैना। रात्रि के समय अम्बाह सरकारी अस्पताल परिसर से बाइक चोरी के आरोपी राजवीर की जमानत याचिका जेएमएफसी अम्बाह न्यायालय ने सुनवाई के बाद निरस्त कर दी है। अभियोजन की ओर से एडीपीओ श्री गिरजेश खत्री ने पक्ष रखा। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, फरियादी नीरू सिह ने उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट की, कि दिनांक 15/07/19 को मै अपनी मौसी के यहा पूठ रोड़ अम्बाह आया था रात करीबन 10.30 बजे मेरे पेट मे अचानक दर्द हुआ तो मे तथा मेरी मौसी का लड़का राघवेन्द्र सिह अपनी मो.सा हीरो स्पलेण्डर प्लस क्र.MP30 MQ 0926 से अस्पताल अम्बाह दवा लेने के लिये गये थे हमने अपनी मो.साइकल को सरकारी अस्पताल अम्बाह परिशर मे खड़ी करके दवा लेने डॉक्टर के पास चले गये, जब हम थोड़ी देर बाद दवा लेकर वापस आये तो मेरी मोटर साइकल मुझे नही मिली जहां मैने खड़ी की थी फिर मैने तथा राघवेन्द्र् ने आसपास सभी जगह पता किया लेकिन मेरी मो.सा. हीरो स्पलेण्डर प्लस क्र.MP30 MQ 0926 का कोई पता नही चला जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना अम्बाह ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर, प्रकरण विवेचना में लिया, विवेचना के दौरान संदेह के आधार पर आरोपी राजवीर से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बाइक चुराना स्वीकार किया था।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...