शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

दारू- मुर्गा खाने के लिए पैसा मांगने वाले आरोपी की जमानत निरस्त--

दारू- मुर्गा खाने के लिए रास्‍ते में फरियादी को रोककर पैसे मागने और पैसे न देने पर उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपियों का जमानत आवेदन मुख्‍य न्यायिक मजिस्ट्रेट, छतरपुर की न्‍यायालय ने निरस्त कर  दिया है।   एडीपीओ/ जिला अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी ने बताया कि फरियादी महेन्‍द्र पटेल ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट लेख कराई कि घटना दिनांक 06 अगस्‍त 2020 को वह और उसका दोस्‍त अपनी मोटर साईकिल से अपने घर आ रहा था तो करीब 06 बजे वह दोनो जैसे ही महर्षि स्‍कूल के पास पहुचें तो पंचवटी कॉलोनी में रहने वाले आरोपीगण संतोष रजक, राजू रजक एवं महल रोड छतरपुर निवासी युवराज सिंह ठाकुर और एक अन्‍य व्‍यक्ति सभी हाथों में लोहे के पाईप लिए थे । संतोष रजक ने लोहे का पाइप अडाकर फरियादी को रोक लिए और चारों गाली देकर बोले हमे दारू मुर्गा के लिए पॉच हजार रूपये दो तो फरियादी ने कहा कि उसके पास पैसे नही है , गाली क्‍यों दे रहे हो तो चारो लोग उसे पाइपो से मारपीट करने लगे आरोपी राजू रजक ने उसका मोबाईल तोड दिया रास्‍ते में लागो के आता देख चारो आरोपी बोले हमको रूपये देने से मना किया तो जान से खत्‍म कर देगें और वहॉ से भाग गये। फरियादी की उक्‍त्‍ रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध पंजीबद्ध किया गया। दौरान विवेचना सभी आरोपियों संतोष रजक, राजू रजक, युवराज सिंह ठाकुर एवं सतीश सोनी ने न्यायालय में जमानत आवेदन दिया। सुनवाई के दौरान  अभियोजन की ओर से शिवाकांत त्रिपाठी, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने जमानत आवेदन का विरोध करते हुये तर्क प्रस्तुत किये तथा मुख्‍य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री विपीन सिंह भदौरिया ने तर्क से सहमत होते हुए आरोपियों के जमानत आवेदन को निरस्त कर दिया।  


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...