बुधवार, 26 अगस्त 2020

देशी कट्टे से फायर एवं कतरना से चोट कारित करने वाले आरोपीगण की जमानत खारिज कर भेज जेल


सागर। न्यायालय-  श्रीमती वंदना त्रिपाठी  न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी  रहली जिला सागर  के न्यायालय ने  आरोपीगण श्रीराम पिता प्रभुदयाल आठ्या, रविन्द्र पिता इमारत सिंह दांगी एवं सोमेश पिता राजबहादुर राजपूत   सभी निवासी बमुरा कुंज थाना रहली जिला सागर का जमानत का आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी लोकेश दुबे ने शासन का पक्ष रखा। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  दिनांक 25.06.2020 को  को फरियादी  डेलन सिंह  ने  थाना रहली में  इस आशय की रिपोर्ट  लिखाई थी कि उसके गांव के रविंद्र दांगी  श्री राम आठ्या एवं सोमेश राजपूत दो-तीन दिन से शराब पीकर  उससे गाली-गलौज कर रहे थे।  दिनांक 24.06.2020 को रात्रि करीब  9:30 बजे जब फरियादी डेलर सिंह अपने घर पर था उसी समय सोमेश, रविंद्र एवं श्री राम उससे गाली गलौज कर रहे थे,  फरियादी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बाहर आया और उसने  गाली देने से मना किया, तो रविन्द्र एवं श्रीराम ने कट्टे से फायर   किया, फायर दीवाल में  लगा और उसके छर्रे  फरियादी के भाई एवं अन्य सदस्यों को लगे।  फरियादी को सोमेश ने  कतरना मारा जो गले के पास लगा  तथा सोमेश ने कतरना से  राजेंद्र एवं सत्येंद्र को भी चोट कारित की। फरियादी द्वारा की गई रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्तगण रविंद्र, सोमेश एवं श्री राम आठ्या के विरुद्ध थाना रहली  में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।  आरोपिगण के अधिवक्ता ने  जमानत आवेदन न्यायालय में पेश किया। जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध करते हुए महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये।  न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपीगण श्रीराम आठ्या, रविन्द्र दांगी एवं सोमेश राजपूत का प्रस्तुत  जमानत हेतु धारा 437 दप्रसं का आवेदन निरस्त कर उप जेल रहली भेजा गया। सौरभ डिम्हा मीडिया प्रभारी (अभियोजन) जिला सागर म.प्र.


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...