शनिवार, 29 अगस्त 2020

पूर्व मंत्री अर्चना दीदी के प्रयासों के परिणामस्वरूप खेतों में पहुंचा सर्वे दल*


बुरहानपुर- मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) द्वारा किए गए प्रयासों के परिणामस्वरूप किसानों के खेतों में सर्वे दल ने पहुंचकर सर्वे आरम्भ कर दिया है। जिस पर किसानों ने श्रीमती चिटनिस का किसानों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। ज्ञात हो कि गत दिवस पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को पत्र प्रेषित कर जिले के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया था तथा सीएमवी वायरस को प्राकृतिक आपदा मानते हुए शीघ्रताशीघ्र सर्वे कराकर आरबीसी-4 के तहत केला किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की बात कही थी। आज प्रातः से ही तहसीलदार सहित समस्त प्रशासनिक अमले-सर्वे दल ने किसानों के खेतों में पहुंचकर किसानों से मुलाकात तथा उनसे चर्चा की। ग्राम मोहद एवं आसपास के ग्रामों में जिला पंचायत सदस्य गुलचंद्रसिंह बर्न, गफ्फार मंसूरी सहित अन्य किसानों ने सर्वे दल को खेतों में ले जाकर प्रभावित हुई फसलें दिखाई। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि समस्त जनप्रतिनिधि केला प्रभावित किसानों के खेतों में सर्वे दल को ले जाकर सर्वे करवाने में सहयोग करें। श्रीमती चिटनिस ने किसानों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...