शनिवार, 29 अगस्त 2020

वेबिनार के माध्यम से अभियोजन अधिकारियों के मध्य समीक्षा बैठक संम्पन्न


मुरैना। जिला अभियोजन अधिकारी ने जिले के सभी अभियोजन अधिकारियों एंव कर्मचारियों कीं आॅनलाईन मीटिंग आयोजित कर न्यायालयीन कार्य तथा अन्य बिंदुओं पर चर्चा करने के महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन पुरूषोत्तम शर्मा के निर्देश पर जिला अभियोजन कार्यालय मुरैना में वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मुरैना के समस्त अभियोजन अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। मीटिंग की अध्यक्षता जिला अभियोजन अधिकारी पी.के. श्रीवास्तव ने की। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डाॅ. रश्मि वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों के कारण, कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मीटिंग का आयोजन वर्चुअल रूप से सिस्को वेबैक्स के माध्यम से किया जा रहा है। डीपीओ पी.के. श्रीवास्तव ने कोरोना महामारी के बीच वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से न्यायालयीन कार्यो को संपादित करने के निर्देश दिये तथा महिला संबंधी अपराध, वन्य एवं वन्य जीव एंव एनडीपीएस से संबंधित प्रकरणों के प्रगति के बारे में अभियोजन अधिकारियों से जानकारी ली।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...