शनिवार, 12 सितंबर 2020

अणु स्मृति के दूसरे दिन हुई गुरू की 36 वंदना


खिरकिया। जैन श्वेताम्बर समाज द्वारा मनाए जा रहे तीन दिवसीय अणु स्मृति दिवस के दूसरे दिन आराधना अनुरूप आचार्य उमेषमुनि मसा के 36 गुणो का स्मरण करते हुए 36 वंदना की गई। अणु चालिसा की आराधना घरो में सामुहिक रूप से की गई। सामायिक का तेला कर ज्ञान दर्षन चारित्र रूप रत्न त्रय की आराधना की गई। परिवारो में सामुहिक रूप से नवकार का जाप किया गया। श्राविका सुचिता भंडारी ने बताया कि कोरोना जैसी बढ़ती महामारी में नवकार का जप अचूक औषधि है, जो घरो व परिवारो को सुरक्षित रखती है। जाप के शुभ पुद्गल अषुभ वातावरण को भी शुभ वातावरण में परिणित कर देते है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...