मंगलवार, 1 सितंबर 2020

अवैध रूप से पिस्टल रखने वाले आरोपी की जमानत निरस्त


दिनांक 28/08/2017 को थाना घमापुर की पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति टेस्टिंग रोड पुलिया के पास एक देशी पिस्टल बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर हमराह क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मुखबिर सूचना में बताएं गए स्थान टेस्टिंग रोड के पास दबिश दी गई। जहां एक संदिग्ध अवस्था में खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। लड़के का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अनिकेत चौधरी पिता अनिल कुमार चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम महंगवा परियट थाना पनागर जबलपुर का होना बताया। जिसकी पुलिस ने तलाशी ली। आरोपी की पेंट की बायीं तरफ एक देसी पिस्टल सिल्वर कलर की मय मैगजीन लगी हुई थी, जिसकी मूठ ब्राउन कलर की प्लास्टिक की पट्टी लगी थी।पेंट की दाहिने तरफ जेब में एक कारतूस जिसके पिछले हिस्से में KF7. 65 लिखा था। उस लड़के से पिस्टल के संबंध में दस्तावेज मांगे तो अपने पास कोई दस्तावेज ना होना बताया।लड़के से एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस जप्त कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना घमापुर अपराध क्रं. 815/2020 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी अनिकेत चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायालय श्रीमान् न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी जिला जबलपुर में पेश किया गया। अभियुक्त ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। शासन की ओर से जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री शेख वसीम के मार्गदर्शन में अभियोजन की ओर से सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री जमना प्रसाद धुर्वे द्वारा शासन की ओर से विरोध प्रस्तुत कर अपना पक्ष रखते हुए जमानत का विरोध किया गया। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री जमना प्रसाद धुर्वे ने तर्क देते हुए बताया कि यदि आरोपी को जमानत का लाभ दिया जाता है, तो समाज में न्याय के विरूद्ध विपरीत संदेश पहॅुचेगा। न्यायालय ने अभियोजन द्वारा व्यक्त किए गए तर्कों से सहमत होते हुए व अपराध की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी की जमानत निरस्त कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। भगवत उइके मीडिया सेल प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला जबलपुर (म.प्र.)


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...