गुरुवार, 3 सितंबर 2020

जेईई मेन के विद्यार्थियों को इंदौर और उज्जैन के लिए किया रवाना


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) जिला शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर श्री सैयद अतीक अली ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण कल्याणकारी निर्णय लिया है, जो इस साल जेईईमेन और नीट 2020 में सम्मिलित हो रहे हैं। इन विद्यार्थियों को कोरोना के कारण समस्या न हो, इस उद्देश्य से आने-जाने का निःशुल्क परिवहन साधन उपलब्ध करवाये जा रहा है। इसी तारतम्य में आज बुरहानपुर जिले से 16 विधार्थियों, सहयोगी के रुप में चार पालक गण एवं शिक्षकों को जेईई परीक्षा हेतु संयुक्त जिला कार्यालय बुरहानपुर से परीक्षा केन्द्र इंदौर और उज्जैन रवाना किया गया।जिला शिक्षा अधिकारी श्री सैय्यद अतीक अली ने बताया कि इसमें 15 विद्यार्थी इंदौर और 1 विद्यार्थी उज्जैन में जेईई मेन परीक्षा सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर उन्होंने समस्त विद्यार्थियों को उनके उज्जवल एवं स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों के पालकगण एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...