गुरुवार, 3 सितंबर 2020

कोरोना पॉज़िटिव के एक्टिव पेशेंट की संख्या हुई 24 से 28*।


बुरहानपुर(मेह लका अंसारी) जिला स्वास्थ्य अधिकारी बुरहानपुर श्री वर्मा द्वारा 3 सितंबर 2020 को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव पेशेंट की संख्या 24 से बढ़ कर 28 हो गई है। दिनांक 03 सितंबर 2020 के बुलेटिन के अनुसार कोरोना के 4 मरीजों की संख्या 572 बताई गई है जिसमें से 519 मरीज स्वास्थ्य लाभ लेकर घर जा चुके हैं एवं 25 मरीजों की मृत हो चुकी है। दिनांक 2 सितंबर 2020 को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 566 थी। जिनमें से 517 मरीज स्वास्थ्य लाभ लेकर घर जा चुके थे एवं 25 मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा घटाने के पश्चात एक्टिव पेशेंट की संख्या 24 थी। विभाग द्वारा 31 अगस्त 2020 एवं 1 सितंबर 2020 का हेल्थ बुलिटिन जारी नहीं किया गया, इस अवधि में कलेक्टर बुरहानपुर द्वारा कंटेंटमेंट क्षेत्रों के मुक्त करने की जानकारी एवं नवीन घोषित किए गए कंटेनमेंट क्षेत्रों की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली है कि सप्ताह में एक-दो दिन दंडी मार देते हैं। 30 अगस्त 2020 को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 558 की जिसमें से मृतकों की संख्या 25, स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने वाली संख्या 506 एवं एक्टिव पेशेंट की संख्या 27 थी। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है लेकिन स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है जिसके कारण एक्टिव मरीजों की संख्या 30 से कम होने से एवं कलेक्टर बुरहानपुर के निरंतर प्रयासों से हमारा बुरहानपुर ग्रीन जोन में बना हुआ है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...