शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

जेसीआई वीक के द्वितीय दिवस बाटे पीपीई किट


भोपाल । जूनियर चैंबर इंटरनेशनल द्वारा 9 से 15 सितं@बर तक समाज सेवा के लिए चलाए जा रहे जेसीआई सप्ताह के प्रथम दिन जवाहरलाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल में 1000 मास्क वितरित किये... वही आज द्वितीय दिवस 1250 ब्लाइंड स्कूल शिवाजी नगर, आनंद धाम, चार इमली, वनवासी कल्याण परिषद, सरस्वती शिशु मंदिर गोविंदपुरा, सेवा सदन स्कूल गोविंदपुरा और आदिवासी छात्रावास 1100 क्वार्टर इन संस्थाओं को चिन्हित कर वाटर प्यूरीफायर स्थापित कराए गए... साथ ही गवर्नमेंट होम्योपैथिक कॉलेज में वाटर प्यूरीफायर के साथ साथ पीपीई किट भी वितरित किए गए... इस अवसर पर स्थानीय शाखा , वीक निदेशक आशीष भंडारी, जेसीआरटी निदेशक हर्षना बोहरा, मार्गदर्शक हरीश मंत्री, पुर्व अध्यक्ष योगेश भुतड़ा, निर्देशक अक्षय तिवारी, सह निर्देशक अनंत सिंह, सह निर्देशक हर्गोवीँद चौरसिया, सह वीक निर्देशक संदर्भ गुप्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे... संस्था द्वारा आगामी दिनों में भी विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...