रविवार, 27 सितंबर 2020

नगर के प्रख्यात धार्मिक विद्वान एवं शासकीय शिक्षक मौलाना सलीम गिन्नौरी के पिताश्री का निधन*

बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) हर्फ हर्फ आईना सोसाइटी बुरहानपुर के अध्यक्ष इकबाल अंसारी आईना ने बताया कि नगर की धार्मिक संस्थान मअहदे अली मियां नदवी बुरहानपुर के सेवक, खैराती बाज़ार स्कूल के प्रधान पाठक डॉक्टर हाफिज मौलाना सलीम गिन्नौरी के पिता श्री शेर मोहम्मद गिन्नौरी (80) का 27 सितंबर 2020 को प्रातः लगभग 9 बजे खापरखेड़ा में निधन हो गया। पैरालिसिस अटैक के कारण वह विगत कुछ माह से बीमार थे। दोपहर 2:00 बजे उन्हें ग्राम खापरखेड़ा में ही सुपुर्द ए खाक किया गया। जनाजे की नमाज उनके पुत्र डॉक्टर हाफिज मौलाना सलीम गिन्नौरी ने पढ़ाई। जनाजे में शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के उतावली सैयद तिलत तमजीद उर्फ बाबा मियां, दारुल उलूम शेख अली मुत्तकी, उतावली सराय बुरहानपुर के संचालक मुफ्ती रहमतुल्ला कासमी, दारुल उलूम धारनी महाराष्ट्र के संचालक मौलाना सैयद सलीम नदवी, जमीअतुल उलमा खंडवा के अध्यक्ष मौलाना मशहूद इकबाल, पूर्व पार्षद नईमुद्दीन जागीरदार कोट मुन्ना पहलवान, हज वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मतीन अजमल, मुफ्ती अब्दुल रहमान, मदरसा फैजुल उलूम के हाफिज परवेज अख्तर, मस्जिद गूंगे शाह के पेश इमाम हाफिज नासिर शहजाद आदि ने शिरकत की।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...