गुरुवार, 3 सितंबर 2020

सांसद श्री चौहान जी* ने अनलॉक के चलते *साप्ताहिक हाट बाजार* शुरू करने के लिए जिला कलेक्टर को लिखा पत्र -

 बुरहानपुर - (मेहलका अंसारी) खंडवा संसदीय क्षेत्र के *लोकप्रिय सांसद जननेता माननीय श्री नंदकुमार सिंह जी चौहान ने जिला कलेक्टर* को एक पत्र जारी करते हुये लिखा है, कि कोरोना महामारी के चलते विगत 06 माह का अरसा हो गया हैं, *लॉक डाउन* के कारण सभी ग्रामीण क्षेत्रों मे लगने वाले साप्ताहिक बाजार जिसे ग्रामीणों द्वारा उसे हाट बाजार कहा जाता हैं!- अभी तक बंद चल रहे हैं, अब अनलॉक 3 की समाप्ति होकर हम सभी शासन *अन लॉक 4* के दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए तथा शासन ने जनता को कोई परेशानी ना हो इसलिए कई मामलों मे छूट जारी की हैं, इसी के छूट के तहत ग्रामीण क्षेत्रों मे *साप्ताहिक बाजार* 【हाट】 भी अब शीघ्र प्रारम्भ किया जावे!



इस हाट बाजार के बंद रहने से ग्रामीणों को अधिक मात्रा मे कठिनाई का सामना करना पड़ रहा! साथ ही इन हाट बाजारों से जो व्यापारी जुड़े हुए हैं, उनका भी आर्थिक नुकसान हो रहा हैं, अतः साप्ताहिक बाजार को कोरोना महामारी से बचने के लिए जो गाइडलाइन बनाई हैं, उसका पालन करते हुए खोला जाए ! *सांसद श्री चौहान जी* ने इस अवसर पर जनता से भी सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करने का आव्हान किया हैं!


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...